लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
डेरा सच्चा सौदा में गुरमीत राम रहीम की खौफनाक कारगुजारियों की फेहरिस्त थमने का नाम ही नहीं ले रही। अब डेरा में राम रहीम के ड्राइवर के तौर पर काम कर चुके खट्टा सिंह ने बताया है कि डेरा में कई लाशें दफन हैं। खट्टा सिंह की मानें तो डेरा में रहकर जिसने भी बलात्कारी बाबा से आंखें तिरछी कीं, उसे वहीं दफन कर दिया गया। देखिए अमर उजाला टीवी की ये खास रिपोर्ट।