लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आज 26 सितंबर को जन्मदिन है बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग और हैंडसम कहे जानेवाले देव आनंद का। देव आनंद हीरो, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रहे। हिंदी सिनेमा का शायद कोई ऐसा पहलू हो जिसे देव आनंद ने न छुआ हो। देव आनंद की सबसे खास बात थी उनकी जिंदादिली और नई हीरोइन्स को बॉलीवुड में ब्रेक देना। तो देखिए इस रिपोर्ट में उन हीरोइन्स की दास्तां जिन्हें देव आनंद ने बॉलीवुड से मिलवाया।