कई दशकों से बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन आवाज की मल्लिका लता मंगेशकर आज के दौर में भी युवाओं की पहली पसंद हैं। लता दीदी के जन्मदिन पर पूरा देश उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है लेकिन फेसबुक पर लता जी का एक फैन पेज है जो उन्हें सबसे म्यूजिकल सम्मान दे रहा है। दरअसल TRIBUTE TO LATA MANGESHKAR नाम का एक फेसबुक पेज है जहां उनके फैंस उन्हें कुछ इस तरह बधाई दे रहे हैं।