लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पितृपक्ष खत्म होने को हैं, 20 सितंबर को अमावस्या के दिन श्राद्ध-तर्पण के बाद प्रतिपदा लगते ही शुरू हो जाएंगे शारदीय नवरात्र। इस साल नवरात्र 21 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। शारदीय नवरात्र का जिक्र होते ही मन में उमंग उठती हैं पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा के भव्य शक्ति रूप को देखने की। पूजा पंडालों में मां दुर्गा के साथ ही गणेश, कुबेर, सरस्वती और लक्ष्मी देवी की भी प्रतिमाएं होती हैं पर क्या कभी आपने इन सुंदर और भव्य प्रतिमाओं का निर्माण देखा है। तो चलिए उस सफर पर जहां होता मां का श्रृंगार पूजा पंडाल में पहुंचने से पहले।