लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उन दिनों की एक प्रसिद्ध हिंदी पत्रिका ने लता मंगेशकर सिंदूर भरी मांग वाली एक तस्वीर मुख्य पृष्ठ पर छापी। बस, इसके बाद तो बवाल मच गया। सवाल अब भी वही है। क्या चित्रकार ने वो तस्वीर लता की मर्जी से बनाई थी। वही, एक सवाल हर किसी के जहन में आज भी उठता है कि लोगों को अपनी आवाज से मदहोश करने वाली लता मंगेशकर खुद जिंदगी भर अकेली क्यों रह गईं। लता दीदी ने कभी शादी क्यों नहीं की? जवाब के लिए देखिए, अमर उजाला टीवी की ये खास रिपोर्ट।