लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
21 सितंबर 1980 को फिल्मी दुनिया के जाने माने परिवार कपूर खानदान में एक ऐसी बच्ची की किलकारी गूंजी जिसने बड़े होकर ना सिर्फ अपनी अदाकारी से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई बल्कि इंडस्ट्री के हर उस कायदे को तोड़ा जो सालों से हीरोइन्स को लेकर चले आ रहे हैं। आज बात करीना कपूर यानि बेबो की जिंदगी से जुड़े उन अनछुए पहलुओं की जिन्हें कम ही लोग जानते हैं।