लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मुंबई के प्रसिद्ध गणेश पंडाल लालबागचा राजा के खजाने में इस बार सात करोड़ का चढ़ावा आया है। जिसके बाद लालबागचा के इस प्रसाद की नीलामी की गई। बता दें कि गणेशोत्सव के दौरान लोगों के दान की गिनती जब पूरी हुई तो इस गिनती ने सबको चौंका दिया।