दस दिन बाद महाशिवरात्रि है। शिवभक्तों के साथ ही दूसरे भी इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न कर भोलेनाथ से आशीर्वाद लेना चाहेंगे और इसके लिए शिव पूजन के साथ ही रुद्राक्ष की माला का जाप करेंगे। पर, यहां ये सवाल उठता है कि जिस रुद्राक्ष की माला से आप अबतक जाप कर रहे हैं या करनेवाले हैं क्या उसमें पिरोया हुआ रुद्राक्ष असली है? असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर कैसे करें, कैसे पहचानें असली रुद्राक्ष को, जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट।