ये तो सभी को पता है कि रावण का वध करने के बाद श्रीराम रावण के पुष्पक विमान पर सवार होकर वापस अयोध्या लौटे थे। उस पुष्पक विमान पर भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण सवार थे और इस यात्रा में उन्हें करीब 20 दिन लगे थे क्योंकि वो कई जगहों पर रुकते हुए अयोध्या पहुंचे थे लेकिन क्या आपको पता है कि उस पुष्पक विमान को अयोध्या में कहां उतारा गया था और मौजूदा वक्त में वो जगह कहां है।