कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 12 Mar 2018 03:21 PM IST
यूके के एक प्लंबर ने हवा में उड़ने वाली बाइक(होवरबाइक) बनाई है। पेशे से वह प्लंबर हैं, मगर अब तक कई शानदार प्रॉजेक्ट तैयार कर चुके हैं। वह दुनिया का सबसे फास्ट टॉइलट और जेट से चलने वाला गो-कार्ट बना चुके हैं।