वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट रविवार से भक्तों के लिए फिर खोल दिए जाएंगे। नई व्यवस्था के साथ भक्तों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा। मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे से भक्तों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा। 15 अक्टूबर को अदालत द्वारा जारी आदेश के अनुसार ही मंदिर में दर्शन की व्यवस्था कराई गई है। दर्शन के लिए 24 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।