न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 09 Sep 2021 05:03 PM IST
आगरा में गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेजे गए बलकेश्वर के न्यू आदर्श नगर निवासी दवा माफिया संजीव कुमार गुप्ता की माता प्रेमलता गुप्ता (77 वर्ष) की गुरुवार सुबह हृदयाघात आने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए मकान पर सील लगाई थी। जबकि मकान संजीव के नाम ना होकर पिता के नाम पर था। मां ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को वाटर वर्क्स चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।