लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित होटल ताज विला के भूतल पर बने कमरे में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लगने से होटल में मौजूद छह लोग फंस गए। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में पुलिस और दमकलकर्मी पहुंच गए। उन्होंने छह लोगों को दूसरी मंजिल पर सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला। बाद में आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में काफी सामान जल गया। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया गया है।