हाथरस कांड को लेकर आगरा में शनिवार को बवाल हो गया। सुबह 11 बजे कोठी मीना बाजार रोड पर नगर निगम की वर्कशॉप से गाड़ियां निकालने को लेकर कुछ युवकों ने विरोध शुरू कर दिया। नगर निगम अधिकारियों ने किसी तरह 10 गाड़ियों को निकाला। इस पर गुस्साए युवकों ने रेलवे पुल पर चढ़कर पथराव कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। रास्ते से निकल रही एक गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों तरफ रास्ता रुक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को लाठियां चलाकर खदेड़ा।