न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 29 Jun 2021 05:31 PM IST
आगरा में एक और सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। थाना सदर क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में आरपीएफ कमांडेंट के ड्राइवर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि शराब पीने के बाद उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को दफना दिया। आरपीएफ कमांडेंट का चालक नीरज 25 जून को लापता हुआ था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सोमवार को उसका शव बरामद कर लिया। घटना के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आई है। आरोपी का नाम विनोद है।