बहराइच में अपने दादा के साथ खेत में सो रहे पांच साल के बच्चे पर एक तेंदुए ने हमला बोल दिया। वहीं बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए उसके दादा तेंदुए से ही भेड़ गए। बच्चे के दादा ने करीब 25 मिनट तक अकेले ही तेंदुए से लड़ाई लड़ी। हालांकि पोते की जान तो बचा ली, लेकिन तेंदुए के हमले में दादा और पोता दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए है।