लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर में एक व्यस्त चौराहे पर अपने बाउंसरों के साथ फरारी कार लेकर एक रईसजादा पहुंचा। चौराहे को घेरकर स्टंटबाजी की और कानपुर की पुलिस उसे रोकने के बजाय उसकी खातिरदारी करती रही। बाद में शायद फजीहत से बचने के लिए इस रईसजादे को गिरफ्तार कर लिया गया है।