मऊ में एनएच-29 पर चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे आटों चालकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने आटों चालकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके साथ ही दो चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे ऑटों चालक सवारियों और अन्य आने जाने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे।