लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र में डायल 100 ने संवेदनहीनता दिखाते हुए पहले तो बालू से लदे ठेले को टक्कर मारी और फिर घायल का इलाज कराने के बजाय उससे डायल 100 साफ करवाई। वीडियो में गौर करने वाली बात ये है कि डायल 100 में सवार पुलिसवाले सड़क पर बिना जूतों के उतर आए। तस्वीरें देखकर कोई भी कह सकता है कि डायल 100 में सवार पुलिसवाले कार में आराम फरमा रहे थे। देखिए ये वीडियो।