भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य सभा पहुंचने वाली कांता कर्दम का मेरठ में भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को आए राज्य सभा चुनाव के नतीजों में कांता कर्दम विजयी रहीं। शनिवार को कांता कर्दम का विजय जुलूस मेरठ की सड़कों पर निकाला। खास बात ये है कि कांता कर्दम और विजयपाल सिंह तोमर की जीत ने मेरठ में नया इतिहास रचा दिया है। मेरठ उत्तर प्रदेश का अकेला ऐसा जनपद बन गया है जहां पर चार सांसदों के साथ ही तीन राज्यसभा सदस्यों का सीधा संवाद जनता से रहेगा।