UP के Muzaffarnagar के गांधी कॉलोनी निवासी जितेंद्र शर्मा के बेटे तुषार शर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर अखबार व फेविकोल के मिश्रण से चरखे का मॉडल बनाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले श्रीराम मंदिर, लाल किला व इंडिया गेट के मॉडल पुराने अखबारों का इस्तेमाल कर बना चुके हैं। तुषार का कहना है कि वह श्रीराम मंदिर का मॉडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देकर उनका आशीर्वाद लेना चाहता है।