'अमर उजाला' का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच पहुंचा। इसमें भाजपा, सपा, बसपा, प्रसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। यहां प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुनावी मुद्दों के बारे में खुलकर चर्चा की और भाजपा के विकास पर जमकर बरसे जिसमें सड़क, रोजगार और बिजली जैसे मुद्दे प्रमुखता से रखे गए।