'अमर उजाला' के कार्यक्रम 'सत्ता का संग्राम' में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। कन्नौज में विपक्षी राजनीतिक दलों ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा तो वहीं सत्तारूढ़ दल ने भी तगड़ा पलटवार किया। मुख्यत: विकास के मुद्दे पर सपा और भाजपा आमने-सामने रहे और एकदूसरे के विकास पर जमकर वार-पलटवार किया।