लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ते देने की तैयारी की है। वित्त विभाग में पूरा प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है। सूत्र कह रहे हैं अक्टूबर के वेतन के साथ नवंबर में इसे दिया जा सकता है। इस प्रस्ताव में बोनस का 25% हिस्सा नगद और 75% जीपीएफ में भेजने का प्रस्ताव है। उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों पेंशनरों को बढ़ा डीए व डिआर संबंधी प्रस्ताव मुख्यमंत्री की मेज पर है और जैसे ही उस पर मुहर लगती है दिवाली से पहले कर्मचारियों को सरकार की तरफ से यह बड़ी सौगात दी जाएगी।