लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भगवान शिव की नगरी काशी में मंगलवार को होली का अलग ही रंग दिखा। मणिकर्णिका घाट पर दोपहर में होली का अद्भुत नजारा लोगों के लिए यादगार बन गया। एक तरफ चिताएं धधकती रहीं तो दूसरी ओर बुझी चिताओं की भस्म से जमकर साधु-संत और भक्त होली खेलने में रमे रहे।