लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वाराणसी में संकट मोचन संगीत समारोह की तीसरी निशा में महाबली का दरबार अमीर खुसरो की बंदिशों से गूंज उठा। संकट मोचन के संगीत महाकुंभ में सूफियाना गीतों ने अपना रंग सभी पर चढ़ा दिया। छाप तिलक से हनुमानजी की आराधना शुरू हुई और फिर कव्वाली की कई भावांजलियों ने श्रोताओं में उत्साह भर दिया। आप भी देखिए कि आखिर संकट मोचन संगीत समारोह की तीसरी निशा को निजामी ब्रदर्स ने कैसा माहौल जमाया।