वाराणसी नगर निगम में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव को लेकर सदन में शुरू हुआ हंगामा सड़क तक पहुंच गया। हंगामें के दौरान सदन के बाहर चौकाघाट चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। उग्र समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
दरअसल, शनिवार को नगर निगम में कार्यकारिणी का चुनाव होना था जिसे बीजेपी के एक पार्षद की पत्नी की मौत के बाद स्थगित कर दिया गया। विपक्ष शनिवार को ही चुनाव कराने पर अड़ गया जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। हंगामे में मेयर मृदुला जायसवाल की गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए।