यूपी के डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो राम मंदिर बनाने की कसम खाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में डीजी होमगार्ड सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जाकर राम मंदिर बनाने की कसम खाते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी मुस्लिम कारसेवक मंच द्वारा आयोजित 'अखिल भारतीय समग्र विचार पृष्ठ' कार्यक्रम में कुछ लोगों ने राम मंदिर बनाने की शपथ ली थी। इन्हीं लोगों में आईपीएस अधिकारी सूर्यकुमार शुक्ला भी मौजूद थे। अब सीनियर पुलिस अधिकारी का ये वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।