उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मिशन रोजगार में जुटी हुई है। सीएम योगी ने प्रदेश के युवाओं को बड़े स्तर पर नौकरी देने का एलान किया है। यूपी सरकार ने 74 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न चयन व भर्ती आयोगों के अध्यक्षों के साथ बैठक में इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से शुरू करने का निर्देश दिया है।