भारत-पाकिस्तान टी-20 मुकाबले में भारत को जबरदस्त शिकस्त मिली। भारत सहित दुनियाभर किक्रेट फेंस में इंडियन टीम की हार को लेकर निराशा है। जहां कुछ लोग इसे सहज हार जीत से ले रहे हैं वही कुछ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ऐसे ही क्रिकेट प्रशंसक के गुस्से की एक बानगी उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में देखने मिली। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक शख्स और उसके कुछ दोस्तों ने टीम इंडिया की हार के बाद अपना टीवी सेट को सड़क पर लाकर तोड़ दिया। भारत-पाकिस्तान का मैच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक अलग तरह का मैच होता है ऐसे में पाकिस्तान से हार जाना क्रिकेट प्रशंसकों को बिल्कुल नहीं सुहाता और उसी की तस्वीर यह वीडियो दिखा रहा है। जहां एक शख्स अपना टीवी सेट ले आकर सड़क पर पटक देता है और उसके बाद कुछ दोस्त मिलकर उस टीवी को और तोड़ते हैं और अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। भारतीय टीम की हार पर क्रिकेट प्रशंसक का ऐसा गुस्सा वाकई अलग है।