प्रिया प्रकाश वारियर से 'आंखों के इशारों' के मामले में जीतना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। प्रिया का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक प्रोग्राम के दौरान आंखों से खेल रही हैं, तो एक शख्स उनसे मुकाबले की कोशिश कर रहा है लेकिन वो थोड़ी देर में ही हार मान लेता है। देखिए ये वीडियो।