लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ट्विटर पर पारदर्शी लाने की पहल कर रहे एलन मस्क शनिवार कहा था कि ट्विटर ने 'हंटर बाइडन स्टोरी' के साथ असल में क्या खेल किया था, इसके छिपे रहस्यों को ट्विटर पर उजागर किया जाएगा। इसके कुछ देर बाद पूरा किस्सा उजागर कर दिया गया। इससे अमेरिकी राजनीति में बवाल मच सकता है।
ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के कारनामों की मीडिया रिपोर्ट (hunter biden story) को ट्विटर पर सेंसर किए जाने की पूरी कहानी का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 2020 में टीम बाइडन के दबाव में कैसे इस रिपोर्ट को दबाया गया था।
16. The Twitter Files, Part One: How and Why Twitter Blocked the Hunter Biden Laptop Story
— Matt Taibbi (@mtaibbi) December 3, 2022
न्यूयॉर्क पोस्ट ने किया था खुलासा
दरअसल, 14 अक्टूबर, 2020 को न्यूयॉर्क पोस्ट ने बाइडन का एक गोपनीय ईमेल प्रकाशित किया था। यह हंटर बाइडन के एक लैपटॉप से रिकवर किए गए ईमेल पर आधारित था। यह सामग्री सेंसर करने व लिंक हटाने के साथ चेतावनी दी गई थी कि यह सामग्री जारी करना असुरक्षित हो सकता है। डायरेक्ट मैसेज के जरिए भी इसका प्रसारण रोक दिया गया था। हालांकि, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में ही ऐसी चेतावनी जारी की जाती है।
सेंसर करने का फैसला इनका था
मैटबी ने दावा किया कि इस सामग्री को सेंसर करने का फैसला ट्विटर के उच्चाधिकारियों ने किया था, हालांकि इसकी जानकारी ट्विटर के तत्कालीन सीईओ जैक डोर्सी को नहीं थी। इसमें कंपनी की पूर्व कानूनी मामलों की प्रमुख विजया गाड्डे ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
Please wait...
Please wait...