Hindi News
›
World
›
protests could be seen again on the streets of Sri Lanka?
{"_id":"638721ede542d202af6ec3c2","slug":"protests-could-be-seen-again-on-the-streets-of-sri-lanka","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Lanka: श्रीलंका की सड़कों पर फिर दिखेगा विशाल विरोध प्रदर्शनों का नजारा?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Sri Lanka: श्रीलंका की सड़कों पर फिर दिखेगा विशाल विरोध प्रदर्शनों का नजारा?
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Wed, 30 Nov 2022 03:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Sri Lanka: राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने पिछले हफ्ते संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार गिराने के मकसद से होने वाले किसी आंदोलन को रोक दिया जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ी सरकारी बलों और आपातकालीन प्रावधानों का भी इस्तेमाल किया जाएगा...
श्रीलंका की सड़कों पर फिर से सरकार विरोधी बड़े जन प्रदर्शनों का नजारा देखने को मिल सकता है। प्रमुख विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा के सरकार विरोधी मुहिम छेड़ने के एलान के बाद ये संभावना बनी है। प्रेमदासा ने राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के एक विवादित बयान के खिलाफ लाखों लोगों को सड़कों पर ले आने का इरादा जताया है। विक्रमसिंघे ने कहा था कि अब अगर देश में जन आंदोलन हुआ, तो वे उसे दबाने के लिए सेना का सहारा लेंगे।
समगी जना बालावेगया (एसजेबी) पार्टी के नेता प्रेमदासा ने अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में घोषणा की कि सभी विरोध प्रदर्शनों को कुचलने की राष्ट्रपति की मंशा को एसजेबी नाकाम कर देगी। उन्होंने कहा- ‘राष्ट्रपति और सत्ताधारी गुट ये बात संसद में कह रहे हैं कि अगर लोग संघर्ष पर उतरे, तो वे सेना के जरिए उनका दमन कर देंगे। जनता के संघर्ष को दबाने के लिए सरकार आतंकवाद निरोधक अधिनियम (पीटीए) का सहारा लिया जाएगा। लेकिन हम कायर बनने को तैयार नहीं हैं।’
प्रेमदासा ने कहा- ‘हम से कहा जा रहा है कि अगर राजनीतिक जलसा करना है, तो पहले इजाजत लेनी होगी। अगर यह एक चुनौती है, तो एसजेबी और उसके सहयोगी दल इसे स्वीकार करते हैं। हम लाखों लोगों के साथ सड़कों पर उतरने को तैयार हैं। जनता के खिलाफ ताकत के इस्तेमाल की सरकार की खोखली धमकी को हम परास्त कर देंगे।’
प्रेमदासा के इस भाषण की खबर मीडिया में आने के बाद श्रीलंका में सियासी माहौल गरमा गया है। विक्रमसिंघे के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि एसजेबी अरगलया (इस वर्ष गोटाबया राजपक्षे सरकार के खिलाफ हुआ जन आंदोलन) का इस्तेमाल अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए कर रही है। सत्ता पक्ष ने प्रेमदासा को पिछले नौ मई को हुई उस घटना की याद दिलाई है, जिसमें अरगलया में शामिल लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था। सत्ताधारी गठबंधन के सूत्रों ने मीडिया से कहा है कि उस बात को भूल कर प्रेमदासा अब राष्ट्रपति को चुनौती दे रहे हैं।
उधर मीडिया टीकाकारों ने लाखों लोगों को जुटाने की एसजेबी की क्षमता पर सवाल खड़ा किया है। लेकिन एसजेबी ने कहा है कि वह अपनी ताकत दिखाने को तैयार है। उसने कहा है कि पार्टी सड़कों और अगले चुनाव दोनों में अपनी लोकप्रियता साबित कर देगी।
राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने पिछले हफ्ते संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार गिराने के मकसद से होने वाले किसी आंदोलन को रोक दिया जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ी सरकारी बलों और आपातकालीन प्रावधानों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन उन्होंने कहा था कि इजाजत लेकर होने वाले शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को इजाजत दी जाएगी।
विज्ञापन
पर्यवेक्षकों के मुताबिक विक्रमसिंघे राष्ट्रपति बनने के बाद से सख्त नेता की अपनी छवि बनाने में जुटे रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने अरगलया को खत्म कराने के लिए दमन का सहारा लिया। इसकी देश के अंतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कड़ी आलोचना हुई थी। इसी सिलसिले में पिछले हफ्ते उन्होंने विवादास्पद बयान दिया। विश्लेषकों का कहना है कि इससे प्रेमदासा को राष्ट्रपति के खिलाफ जनता को गोलबंद करने का एक मौका मिल गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।