कन्या राशि के जातकों के लिए मई माह जिंदगी में नए और बेहतर अवसर लेकर आएगा। माह की शुरुआत में ही आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी या बड़ा पद मिल सकता है। बेरोजगार लोगों को मनचाहा रोजगार मिल सकता है। इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर अधिक धन खर्च हो सकता है, हालांकि आपकी आय के नए स्रोत भी बढ़ेंगे और संचित धन में वृद्धि भी होती रहेगी। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों को अप्रत्याशित लाभ होगा। इस दौरान आपके दोस्त, मित्र, परीचित व परिजनों से समर्थन, सहयोग व स्नेह प्राप्त होगा। करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान जो लोग अविवाहित हैं, उनका विवाह तय हो सकता है। किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। माह के उत्तरार्ध में महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। माह के उत्तरार्ध में लव पार्टनर या फिर किसी प्रिय व्यक्ति के साथ गलतफहमी आपकी मानसिक चिंता का कारण बन सकती है। ऐसे में चीजों को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाने का प्रयास करें अन्यथा रिश्तों में दरार आ सकती है। इस दौरान आपको अपने क्रोध और वाणी पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना होगा। खट्टी-मीठी तकरार के साथ आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय : प्रतिदिन गणपति की पूजा अवश्य करें और बुधवार के दिन दूर्वा चढ़ाकर अथवशीर्ष का पाठ करें।