Hindi News
›
Automobiles News
›
Auto News
›
alauda airspeeder mk3 flying electric race car World's first flying race car tested Airspeeder eVTOL
{"_id":"60cf0e818ebc3ef20a6c69ce","slug":"alauda-airspeeder-mk3-flying-electric-race-car-world-s-first-flying-race-car-tested-airspeeder-evtol","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जमीन और हवा दोनों पर भागेगी: दुनिया की पहली फ्लाइंग रेसिंग कार ने भरी पहली उड़ान, देखें वीडियो","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
जमीन और हवा दोनों पर भागेगी: दुनिया की पहली फ्लाइंग रेसिंग कार ने भरी पहली उड़ान, देखें वीडियो
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sun, 20 Jun 2021 03:16 PM IST
सार
ऑस्ट्रेलिया की कंपनी अलाउडा एयरोनॉटिक्स जल्द दुनिया को एक फ्लाइंग रेसकार देने का वादा कर रही है जो रेसिंग ट्रैक में फर्राटा भरने और हवा में उड़ने में समान रूप से सक्षम होगी।
Alauda Airspeeder Mk3
- फोटो : Alauda Aeronautics
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इलेक्ट्रिक वाहन और सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल्स हाल के दिनों में दुनिया भर में लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में लोग अक्सर ऐसा सवाल पूछ बैठते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों के आगे क्या आएगा। क्या उड़ने वाली कारें इनकी जगह लेंगे। इससे जुड़ी भी कई खबरें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। Alauda Aeronautics (अलाउडा एयरोनॉटिक्स) के इस सवाल का जवाब अपनी फ्लाइंग कार के जरिए दिया है।
दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में की गई टेस्टिंग
ऑस्ट्रेलिया की कंपनी अलाउडा एयरोनॉटिक्स जल्द दुनिया को एक फ्लाइंग रेसकार देने का वादा कर रही है जो रेसिंग ट्रैक में फर्राटा भरने और हवा में उड़ने में समान रूप से सक्षम होगी। अलाउडा एयरोनॉटिक्स ने हाल ही में दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में Alauda Mk3 फ्लाइंग कार की टेस्टिंग की है। Alauda Mk3 को इस साल फरवरी में दुनिया के सामने पेश किया गया था और अब इसे पहली बार उड़ान भरते हुए देखा गया है।
Alauda Mk3 फ्लाइंग कार 2021 में विश्व स्तर पर होने वाली तीन बिना ड्राइवर के चलने वाली फ्लाइंग कार की Airspeeder EXA सीरीज से पहले पेश किया गया मॉडल है। जब फुल स्केल इलेक्ट्रिक फ्लाइंग रेसिंग सीरीज को वर्ष 2021 में बाद में उतारा जाएगा, तब यह मोटरस्पोर्ट्स को एक नई बुलंदियों पर ले जाएगा।
कैसे भरती है उड़ान
Alauda Mk3 एक ऐसी फ्लाइंग कार है जिसे एक सिम्युलेटर के जरिए दूर से कंट्रोल किया जाता है। यह Mk3 कॉकपिट के वातावरण की गतिशीलता और एर्गोनॉमिक्स को हू-ब-हू पेश कर देता है। Airspeeder EXA के जरिए भविष्य में उड़ने वाली कारों के लिए टेक्निकल टेस्टिंग की एक जमीन तैयार करने और साथ ही पायलट कौशल विकसित करने की उम्मीद है।
Alauda Mk3 फ्लांग कार के डिजाइन की प्रेरणा 1950 और 1960 के दशक की रेसिंग कारों से ली गई है। यह इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है। यानी यह हेलिकॉप्टर की तरह जमीन से सीधे ऊपर उड़ान भर सकता है और लैंडिंग कर सकता है। Alauda Mk3 सिर्फ 2.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। यह हवा में 1,640 फीट तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
इंजन और पावर
Alauda Mk3 एक फुल इलेक्ट्रिक पावरर्ड व्हीकल है। इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 429 hp का पावर आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है, जिसकी तुलना ऑडी SQ7 के पावर से की जा सकती है। इस वाहन का वजन सिर्फ 130 किलोग्राम है और यह 80 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है।
विस्तार
इलेक्ट्रिक वाहन और सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल्स हाल के दिनों में दुनिया भर में लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में लोग अक्सर ऐसा सवाल पूछ बैठते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों के आगे क्या आएगा। क्या उड़ने वाली कारें इनकी जगह लेंगे। इससे जुड़ी भी कई खबरें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। Alauda Aeronautics (अलाउडा एयरोनॉटिक्स) के इस सवाल का जवाब अपनी फ्लाइंग कार के जरिए दिया है।
दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में की गई टेस्टिंग
ऑस्ट्रेलिया की कंपनी अलाउडा एयरोनॉटिक्स जल्द दुनिया को एक फ्लाइंग रेसकार देने का वादा कर रही है जो रेसिंग ट्रैक में फर्राटा भरने और हवा में उड़ने में समान रूप से सक्षम होगी। अलाउडा एयरोनॉटिक्स ने हाल ही में दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में Alauda Mk3 फ्लाइंग कार की टेस्टिंग की है। Alauda Mk3 को इस साल फरवरी में दुनिया के सामने पेश किया गया था और अब इसे पहली बार उड़ान भरते हुए देखा गया है।
सीरीज में तीन फ्लाइंग कारें
Alauda Airspeeder Mk3
- फोटो : Alauda Aeronautics
कार की स्पीड
Alauda Airspeeder Mk3
- फोटो : Alauda Aeronautics
Alauda Mk3 फ्लांग कार के डिजाइन की प्रेरणा 1950 और 1960 के दशक की रेसिंग कारों से ली गई है। यह इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है। यानी यह हेलिकॉप्टर की तरह जमीन से सीधे ऊपर उड़ान भर सकता है और लैंडिंग कर सकता है। Alauda Mk3 सिर्फ 2.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। यह हवा में 1,640 फीट तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
इंजन और पावर
Alauda Mk3 एक फुल इलेक्ट्रिक पावरर्ड व्हीकल है। इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 429 hp का पावर आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है, जिसकी तुलना ऑडी SQ7 के पावर से की जा सकती है। इस वाहन का वजन सिर्फ 130 किलोग्राम है और यह 80 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।