अब बीएमडब्ल्यू की सिर्फ कारें ही नहीं बल्कि
मोटरसाइकिलें भी भारत में दौड़ने को तैयार हैं। इस बड़ी
ऑटोनिर्माता कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। 2016 के
ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिलों को प्रदर्शित किया था। इसके पहले कंपनी भारत में प्राइवेट इंपोर्टर्स के साथ अपनी मोटरसाइकिलों का कारोबार कर रही थी, जिनके मुंबई और दिल्ली आदि शहरों में आउटलेट उपलब्ध थे।
कंपनी के एशिया हेड दिमित्रिस राप्तिस ने एक स्टेटमेंट में बताया कि हमें भारत में अच्छा अवसर दिख रहा है और हम खुश है कि हम कंपनी की भारत में आधिकारिक शुरुआत कर रहे हैं।
कंपनी शुरुआती फेज में अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई और पुणे आदि शहरों में डीलर्स बनाएगी। बीएमडब्ल्यू मोटोराड स्पोर्ट्स, टुअर, रोडस्टर, हेरिटेड और अडवेंचरस बाइक्स की प्रीमियम रेंज के साथ दुनियाभर में अपना कारोबार कर रही है। बीएमडब्ल्यू ग्रूप इंडिया के प्रेजिडेंट विक्रम पावा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू मोटर्राड के प्रॉडक्ट्स को पैशन, इनोवेशन और सुरक्षा के लिए जाना जाता है। हम लोगों की लाइफस्टाइल और राइडिंग पैटर्न को आसान बनाने पर जोर देते हैं और हमें भरोसा है कि हमारी मोटरसाइकिल ऑटो उत्साहियों की हर उम्मीद पर खरा उतरेंगी।
इसे भी पढ़ें KTM 390 DUKE को हमने टेस्ट ट्रैक पर पुणे में चलाया
अब बीएमडब्ल्यू की सिर्फ कारें ही नहीं बल्कि मोटरसाइकिलें भी भारत में दौड़ने को तैयार हैं। इस बड़ी ऑटोनिर्माता कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। 2016 के ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिलों को प्रदर्शित किया था। इसके पहले कंपनी भारत में प्राइवेट इंपोर्टर्स के साथ अपनी मोटरसाइकिलों का कारोबार कर रही थी, जिनके मुंबई और दिल्ली आदि शहरों में आउटलेट उपलब्ध थे।
कंपनी के एशिया हेड दिमित्रिस राप्तिस ने एक स्टेटमेंट में बताया कि हमें भारत में अच्छा अवसर दिख रहा है और हम खुश है कि हम कंपनी की भारत में आधिकारिक शुरुआत कर रहे हैं।
कंपनी शुरुआती फेज में अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई और पुणे आदि शहरों में डीलर्स बनाएगी। बीएमडब्ल्यू मोटोराड स्पोर्ट्स, टुअर, रोडस्टर, हेरिटेड और अडवेंचरस बाइक्स की प्रीमियम रेंज के साथ दुनियाभर में अपना कारोबार कर रही है। बीएमडब्ल्यू ग्रूप इंडिया के प्रेजिडेंट विक्रम पावा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू मोटर्राड के प्रॉडक्ट्स को पैशन, इनोवेशन और सुरक्षा के लिए जाना जाता है। हम लोगों की लाइफस्टाइल और राइडिंग पैटर्न को आसान बनाने पर जोर देते हैं और हमें भरोसा है कि हमारी मोटरसाइकिल ऑटो उत्साहियों की हर उम्मीद पर खरा उतरेंगी।
इसे भी पढ़ें KTM 390 DUKE को हमने टेस्ट ट्रैक पर पुणे में चलाया