देश में अभी तो इलेक्ट्रिक कारों को लेकर ही जद्दोजहद चल रही है ऐसे में उड़ने-वाली कार यानि फ्लाइंग कार के बारे में सोचना कल्पना से कम नहीं है। हालांकि अब उड़ने वाली कार के दिन बहुत दूर नहीं, गुजरात में आयोजित Vibrant Gujarat Summit में एक “फ्लाइंग कार” कंपनी PAL-V के मालिक ने कई रोचक जानकारियां दी हैं।
PAL-V हॉलैंड की कंपनी है जिसने विश्व की पहली “फ्लाइंग कार” को बनाया है। हालांकि इस कार की प्री-बुकिंग बाहर कई देशो में शुरू हो चुकी । PAL-V के मुखिया Robert Dingemanse Vibrant Gujarat Summit 2019 कार्यक्रम में पहुंचे, वहां उन्होंने कहा इस फ्लाइंग कार की डिलीवरी 2020 से शुरू होने की उम्मीद है। और हम आशा करते हैं कि भारत में इस कार को 2021 में देखा जा सकेगा।
कार की खासियतें
- कार में उड़ने के लिए 197 बीएचपी की पॉवर पैदा करने वाला इंजन दिया गया है।
- कार एक बार में 1,287 किमी तक चलने में सक्षम है।
- वहीं इसकी उड़न क्षमता 310 किमी की है।
- कार की जमीन पर स्पीड 160 किमी प्रति घंटा की होगी।
- जबकि हवा में यह कार 180 किमी प्रति घंटा की गति से उड़ने में सक्षम है।
- कार को ड्राइव मोड़ से उड़ने में महज 10 मिनट का समय लगता है।
- कार को लैंड होने के लिए 330 मीटर की जगह चाहिए होगी।
- कार का वजन 664 किलो है।
- PAL-V Liberty की कीमत 4.18 करोड़ है वहीं इसके Liberty Pioneer संस्करण की कीमत 3.78 करोड़ रूपए और Liberty Sport मॉडल की कीमत 2.52 करोड़ रूपए है।
देश में अभी तो इलेक्ट्रिक कारों को लेकर ही जद्दोजहद चल रही है ऐसे में उड़ने-वाली कार यानि फ्लाइंग कार के बारे में सोचना कल्पना से कम नहीं है। हालांकि अब उड़ने वाली कार के दिन बहुत दूर नहीं, गुजरात में आयोजित Vibrant Gujarat Summit में एक “फ्लाइंग कार” कंपनी PAL-V के मालिक ने कई रोचक जानकारियां दी हैं।
PAL-V हॉलैंड की कंपनी है जिसने विश्व की पहली “फ्लाइंग कार” को बनाया है। हालांकि इस कार की प्री-बुकिंग बाहर कई देशो में शुरू हो चुकी । PAL-V के मुखिया Robert Dingemanse Vibrant Gujarat Summit 2019 कार्यक्रम में पहुंचे, वहां उन्होंने कहा इस फ्लाइंग कार की डिलीवरी 2020 से शुरू होने की उम्मीद है। और हम आशा करते हैं कि भारत में इस कार को 2021 में देखा जा सकेगा।