Maruti Suzuki की लोकप्रिय हैचबैक कार Swift को टक्कर देने के लिए MG Motor (एमजी मोटर) ने अपनी गाड़ी पेश कर दी है। एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी से भारतीय बाजार में छा जाने वाली मॉरिस गैरेज ने Auto Expo 2020 मोटर शो में भारत में अपनी पहली हैचबैक कार से पर्दा उठा दिया। एमजी मोटर की इस कार का नाम MG 3 है। यह एक 5-सीटर प्रीमियम कार होगी।
मुकाबला
MG 3 अपने सेगमेंट की प्रमीमियम कार होगी। यह कार अपने सेगमेंट में मुख्य रूप से Maruti Swift (मारुति स्विफ्ट), Maruti Baleno (मारुति बलेनो), Hyundai i20 (ह्यूंदै i20), Volkswagen Polo (फॉक्सवैगन पोलो) जैसी कारों को टक्कर दे सकती है।
फिलहाल पेट्रोल वर्जन
MG Motor ने अपनी MG 3 कार की बिक्री दुनियाभर के बाजारों में पहले से कर रही है। हालांकि भारत में इस कार को कब लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। भारत में इस कार सिर्फ पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया जाएगा। मारुति स्विफ्ट और बलेनो की तरह फिलहाल MG 3 के हाइब्रिड वर्जन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इंजन
MG Motor की MG 3 में 1.5L VTi पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 86kW या करीब 110hp का पावर देगा और 140Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। MG 3 के इंजन के ये आंकड़े मारुति स्विफ्ट और ह्यूंदै i20 की तुलना में काफी बेहतर हैं। मारुति स्विफ्ट का इंजन सिर्फ 82hp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। MG 3 का इंजन फॉक्सवैगन पोलो जैसी प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट कार से भी बेहतर है।
रफ्तार
MG Motor की MG 3 का जबरदस्त पिकअप मिलेगा। यह कार 10.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
डायमेंशन
MG Motor की MG 3 4,0555 mm लंबी, 1,729 mm चौड़ी और 1,516mm ऊंची होगी। यह एक हैचबैक कार के लिए पर्याप्त साइज होती है। इस कार का व्हीलबेस 2520 mm है।
ट्रांसमिशन
इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा और ऑप्शनल 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम होगा।
फीचर्स
एमजी मोटर की अन्य गाड़ियों की तरह ही MG 3 में इनबिल्ट इंटरनेट सुविधा होगी। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। इसके साथ ही LED टेललैम्प और लेदर स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगा।
सुरक्षा फीचर्स
इस कार में एबीएस, ईबीडी और ईपीएस जैसी तमाम सभी सुरक्षा फीचर्स होंगे।
कीमत
इस कार की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि MG 3 की कीमत 6 से 9 लाख रुपये हो सकती है।
Maruti Suzuki की लोकप्रिय हैचबैक कार Swift को टक्कर देने के लिए MG Motor (एमजी मोटर) ने अपनी गाड़ी पेश कर दी है। एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी से भारतीय बाजार में छा जाने वाली मॉरिस गैरेज ने Auto Expo 2020 मोटर शो में भारत में अपनी पहली हैचबैक कार से पर्दा उठा दिया। एमजी मोटर की इस कार का नाम MG 3 है। यह एक 5-सीटर प्रीमियम कार होगी।