बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने आपनी दो बाइक एफ 750 जीएस और एफ850 को भारतीय बाजार में पेश किया है। दोनो ही बाइक्स को नए स्टाइल और तकनीक से लैस किया गया है। यह दोनों बाइक पुरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के तौर पर मार्केट में उपलब्ध होंगी।
बता दें, जर्मन लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्रीमियम मोटरसाइकिलें बनाने में बेहद मशहुर है। लांच की गई दोनो ही बाइक को कंपनी ने वैरियंट में लांच किया है। आइए जानते हैं इन प्रीमियम मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में :
इंजन की बात करें तो
एफ 750 जीएस में 853सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 77एचपी की पावर और 83एनएम का टॉर्क जनेरेट करता है। वहीं एफ850 में कंपनी 853सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है जो 85एचपी की पावर और 92 एनएम का टॉर्क जनेरेट करता है।
कीमत
जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एफ750 जीएस की कीमत 11.95 से 13.40 लाख रुपए के बीच रखी है वहीं एफ850 जीएस की कीमत को 12.95 से 14.40 लाख रुपए के बीच रखा है।
हाल ही में, इटेलियन बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में स्क्रैम्बलर 1100 को अपग्रेड कर इसके तीन वेरिएंट लांच किये हैं। कंपनी ने इसमें नया 1,079सीसी L-twin इंजन दिया है जो मॉन्स्टर 1100 से लिया गया है। यह 7,600आरपीएम पर 85बीएचपी की पॉवर और 4,750आरपीएम पर 88एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन और राइड-बाय-वायर फीचर दिया गया है। डुकाटी की बाइक एबीएस, कॉर्निंग एबीएस और फोर-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इसके अलावा बाइक में राइड-बाई-वायर थ्रोटल फीचर्स के तौर पर तीन राइडिंग मोड्स - एक्टिव, जर्नी और सिटी दिए गए हैं।
कंपनी ने स्टैंडर्ड डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 की कीमत 10.91 लाख रुपये,तो स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल की कीमत 11.12 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट की कीमत 11.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने आपनी दो बाइक एफ 750 जीएस और एफ850 को भारतीय बाजार में पेश किया है। दोनो ही बाइक्स को नए स्टाइल और तकनीक से लैस किया गया है। यह दोनों बाइक पुरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के तौर पर मार्केट में उपलब्ध होंगी।
बता दें, जर्मन लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्रीमियम मोटरसाइकिलें बनाने में बेहद मशहुर है। लांच की गई दोनो ही बाइक को कंपनी ने वैरियंट में लांच किया है। आइए जानते हैं इन प्रीमियम मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में :