भारतीय कंपनी टीवीएस और जर्मन कंपनी बीएमडब्लू मोटर्ड मिलकर जल्द ही भारतीय बाजार में 250cc की नई बाइक लांच करने वाली है।
टीवीएस और बीएमडब्लू ने पिछले दिनों में इंडियन और इंटरनेशनल मार्केट के लिए बाइक उत्पादन से संबंधित करार किया है।
अभी टीवीएस 200cc से कम क्षमता की बाइक्स का निर्माण करती है। वहीं बीएमडब्लू 600 cc से ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकिल तैयार करती है।
दोनों कंपनियों बीच हुए समझौते का मकसद 250cc से लेकर 500cc सेग्मेंट तक की बाइक तैयार करने का है। बाजार में इस समय 250 cc और इससे ज्यादा क्षमता वाली बाइक को पसंद किया जा रहा है।
उम्मीद की जा रही है कि दोनों कंपनियां साल 2014 की शुरूआत में 250cc की बाइक लांच करेगी।
बीएमडब्लू और टीवीएस दूसरी बड़ी कंपनियों जैसे ही मॉडल तैयार करेंगी। रिनॉल्ट और डस्टर भी इसी तरह के करार के तहत कारें तैयार कर रही हैं।
दोनों कंपनियां साथ मिलकर बाइक का निर्माण करेंगी लेकिन इनकी बिक्री अपने नाम से करेंगी। दोनों की बाइक्स में मामूली सी ट्वीक पॉवर का अंतर होगा।
टीवीएस मोटर्स के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि कंपनी इस बात को लेकर बहुत खुश है कि अब हम 250cc और उससे ज्यादा क्षमता वाली बाइक का निर्माण करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में 200cc से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स का चलन तेजी से बढ़ा है। इसी से उत्साहित होकर टीवीएस ने 250 cc क्षमता वाली बाइक तैयार करने का निर्णय लिया।
श्रीनिवासन ने बताया कि बाइक को 2014 की शुरूआत तक लांच करने की तैयारी है।
भारतीय कंपनी टीवीएस और जर्मन कंपनी बीएमडब्लू मोटर्ड मिलकर जल्द ही भारतीय बाजार में 250cc की नई बाइक लांच करने वाली है।
टीवीएस और बीएमडब्लू ने पिछले दिनों में इंडियन और इंटरनेशनल मार्केट के लिए बाइक उत्पादन से संबंधित करार किया है।
अभी टीवीएस 200cc से कम क्षमता की बाइक्स का निर्माण करती है। वहीं बीएमडब्लू 600 cc से ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकिल तैयार करती है।
दोनों कंपनियों बीच हुए समझौते का मकसद 250cc से लेकर 500cc सेग्मेंट तक की बाइक तैयार करने का है। बाजार में इस समय 250 cc और इससे ज्यादा क्षमता वाली बाइक को पसंद किया जा रहा है।
उम्मीद की जा रही है कि दोनों कंपनियां साल 2014 की शुरूआत में 250cc की बाइक लांच करेगी।
बीएमडब्लू और टीवीएस दूसरी बड़ी कंपनियों जैसे ही मॉडल तैयार करेंगी। रिनॉल्ट और डस्टर भी इसी तरह के करार के तहत कारें तैयार कर रही हैं।
दोनों कंपनियां साथ मिलकर बाइक का निर्माण करेंगी लेकिन इनकी बिक्री अपने नाम से करेंगी। दोनों की बाइक्स में मामूली सी ट्वीक पॉवर का अंतर होगा।
टीवीएस मोटर्स के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि कंपनी इस बात को लेकर बहुत खुश है कि अब हम 250cc और उससे ज्यादा क्षमता वाली बाइक का निर्माण करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में 200cc से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स का चलन तेजी से बढ़ा है। इसी से उत्साहित होकर टीवीएस ने 250 cc क्षमता वाली बाइक तैयार करने का निर्णय लिया।
श्रीनिवासन ने बताया कि बाइक को 2014 की शुरूआत तक लांच करने की तैयारी है।