साल के आखिरी महीने में जहां लग्जरी कारों को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। वहीं दो दमदार बाइक्स भी भारत में पेश होने वाली हैं। इनमें से एक बाइक 200 सीसी की होगी और दूसरी बाइक एक हजार सीसी की है। इस खबर में हम दोनों बाइक्स की खासियत और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।
आएगी बीएमडब्ल्यू की स्पोर्ट्स बाइक
भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू की ओर से दिसंबर महीने में नई सुपरबाइक को लाया जा सकता है। इस बाइक की कीमत इतनी ज्यादा हो सकती है कि उतनी कीमत में एक बेहतरीन एसयूवी को खरीदा जा सके।
यह भी पढ़ें -
PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी
क्या मिलेंगे फीचर्स
बीएमडब्ल्यू की सबसे बेहतरीन बाइक्स में से एक एस 1000 आरआर को बनाने में कंपनी ने सबसे नई चेसिस का उपयोग किया है। ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, बाइ डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, छह स्पीड गियर ट्रांसमिशन को इसमें दिया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक के यूरोपियन वर्जन को भारत में सीबीयू तौर पर ही बिक्री के लिए लेकर आए। इसी के साथ इसमें पहले से ज्यादा बेहतर एयरोडाइनैमिक्स, अपडेटिड ग्राफिक्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
PUC Certificate: क्या होता है पीयूसी सर्टिफिकेट, कैसे और कहां मिलता है, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
कैसा है इंजन
बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 999 सीसी का इनलाइन फोर मोटर इंजन दिया जाता है। इससे बाइक को 210 हॉर्स पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
यह भी पढ़ें -
Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा
क्या होगी कीमत
बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर मौजूदा वैरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 19.75 लाख रुपये है लेकिन नए वर्जन की कीमत करीब 30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
यह भी पढ़ें -
CNG: कार में बाहर से सीएनजी लगवाना कितना नुकसानदेह, सिर्फ पांच पॉइंट्स में जानें हर बात