स्लोवाकिया की एक फर्म ने उड़ने वाली (एयरोमोबिल) कार का फॉर्मूला पेश किया है। इस कार में हवाई जहाज और मोटर कार की तकनीक इस्तेमाल की जाएगी।
कंपनी के अधिकारी टैटीयाना बीबर के अनुसार इस कार का डिजाइन काफी हद तक हवाई जहाज की तरह होगा। कंपनी अपनी इस कार को आगामी 29 अक्तूबर को पायनियर फेस्टिवल में पेश करेगी।
कार की खास बात यह है कि उड़ते समय इसके पंख भी फोल्ड हो सकेंगे। कार में एक बार ईंधन भरने पर यह 430 मील की दूरी तय कर सकेगी।
इसकी हवा में अधिकतम रफ्तार 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है। जबकि सड़क पर इसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा बतायी जा रही है।
स्लोवाकिया की एक फर्म ने उड़ने वाली (एयरोमोबिल) कार का फॉर्मूला पेश किया है। इस कार में हवाई जहाज और मोटर कार की तकनीक इस्तेमाल की जाएगी।
कंपनी के अधिकारी टैटीयाना बीबर के अनुसार इस कार का डिजाइन काफी हद तक हवाई जहाज की तरह होगा। कंपनी अपनी इस कार को आगामी 29 अक्तूबर को पायनियर फेस्टिवल में पेश करेगी।
कार की खास बात यह है कि उड़ते समय इसके पंख भी फोल्ड हो सकेंगे। कार में एक बार ईंधन भरने पर यह 430 मील की दूरी तय कर सकेगी।
इसकी हवा में अधिकतम रफ्तार 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है। जबकि सड़क पर इसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा बतायी जा रही है।