देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी 2015 कई नए और अपग्रेड मॉडल भारतीय बाजार में उतारने वाली है। कंपनी 5 अगस्त को अपनी प्रीमियम कार एस क्रॉस लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी एक हैचबैक कार वाईआरए (कोड नेम) भी लॉन्च करेगी।
ताजा खबर के मुताबिक कंपनी इस साल के अंत तक अपनी सबसे लोकप्रिय कार मारुति अल्टो 800 भी उतारने वाली है। सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति आल्टो फेसलिफ्ट दिसंबर, 2015 तक लॉन्च होगी।
साल 2012 में पुराने 800 मॉडल को हटाकर कंपनी नए मॉडल के तौर पर अल्टो 800 को उतारा था। किफायती दाम और नए फीचर्स के दम पर एंट्री लेवल सेगमेंट में इस कार ने डैटसन गो, टाटा नैनो और हुंडई इऑन को की टक्कर दी।
इसका इंजन 69 एनएम 3500 की टॉर्क डिलीवरी करता है, जो पहले की अपेक्षा 11 प्रतिशत अधिक है। पुराने ऑल्टो के मुकाबले नए ऑल्टो में ज्यादा स्पेस दिया गया है और माइलेज के मामले में भी नई ऑल्टो पहले के मॉडल से बेहतर बताई जा रही है।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी 2015 कई नए और अपग्रेड मॉडल भारतीय बाजार में उतारने वाली है। कंपनी 5 अगस्त को अपनी प्रीमियम कार एस क्रॉस लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी एक हैचबैक कार वाईआरए (कोड नेम) भी लॉन्च करेगी।
ताजा खबर के मुताबिक कंपनी इस साल के अंत तक अपनी सबसे लोकप्रिय कार मारुति अल्टो 800 भी उतारने वाली है। सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति आल्टो फेसलिफ्ट दिसंबर, 2015 तक लॉन्च होगी।
साल 2012 में पुराने 800 मॉडल को हटाकर कंपनी नए मॉडल के तौर पर अल्टो 800 को उतारा था। किफायती दाम और नए फीचर्स के दम पर एंट्री लेवल सेगमेंट में इस कार ने डैटसन गो, टाटा नैनो और हुंडई इऑन को की टक्कर दी।
इसका इंजन 69 एनएम 3500 की टॉर्क डिलीवरी करता है, जो पहले की अपेक्षा 11 प्रतिशत अधिक है। पुराने ऑल्टो के मुकाबले नए ऑल्टो में ज्यादा स्पेस दिया गया है और माइलेज के मामले में भी नई ऑल्टो पहले के मॉडल से बेहतर बताई जा रही है।