भारत में कार को लंबे समय तक साथ रखने के लिए खरीदा जाता है। लेकिन ज्यादातर लोग अनजाने में ऐसी जरूरी कामों को नहीं करवाते हैं जिससे कार की उम्र को बढ़ाया जा सके। ऐसा ही एक काम है रबड़ पेंट की कोटिंग करवाना। इसे करवाने के क्या फायदे होते हैं और इसे करवाने में कितना खर्च होता है साथ ही इसे कहां से करवाना बेहतर होता है। इसकी पूरी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।
क्या होती है रबड़ पेंट कोटिंग
क्या है नुकसान
बारिश या पानी में कार चलाने पर सबसे ज्यादा नुकसान का खतरा इंजन और कार के निचले हिस्से को होता है। अगर कार के निचले हिस्से में पानी रह जाए तो वहां पर जंग लगने का खतरा होता है। एक बार जंग लगने के बाद कार का फर्श गलने लगता है और कार का ढांचा काफी जल्दी कमजोर हो जाता है। जिसे ठीक करवाने में समय और पैसा दोनों खराब होते हैं।
यह भी पढ़ें-
Toyota Vs Maruti: टोयोटा ग्लैंजा और मारुति बलेनो में कौन सी सीएनजी हैचबैक है बेहतर, जानें फीचर्स से लेकर कीमत
क्या हैं फायदे
कार के निचले हिस्से हिस्से में अगर रबड़ कोटिंग होती है तो बारिश या पानी में कार चलाने के समय वहां पर पानी टिक नहीं पाता। अगर थोड़ा पानी रह भी जाता है तो सुरक्षा की लेयर के कारण निचले हिस्से में जंग लगने का खतरा नहीं होता।
यह भी पढ़ें-
Maruti Suzuki: मारुति लाएगी खास तकनीक वाली डिजायर और स्विफ्ट, मिलेगा 40 से ज्यादा का एवरेज
किस हिस्से पर होती है कोटिंग
रबड़ कोटिंग को कार के निचले हिस्से पर किया जाता है। जिससे कार को चलाने के दौरान यह दिखाई नहीं देती। निचले हिस्से में सिर्फ साइलेंसर को छोड़कर कार के पूरे हिस्से को कोटिंग के दौरान कवर किया जाता है।
यह भी पढ़ें-
Carbon Fiber: क्या होता है कार्बन फाइबर, कितना होता है मजबूत, स्पोर्ट्स कारों में क्यों होता है इस्तेमाल