साउथ कोरियाई कार कंपनी हुंडई की ओर से मिड एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा का सीएनजी वैरिएंट लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसकी तैयारी कर रही है। क्रेटा सीएनजी को कब लाया जा सकता है और बाजार में यह किन एसयूवी को चुनौती देगी इसकी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।
सीएनजी में आएगी क्रेटा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई जल्द ही क्रेटा का सीएनजी वैरिएंट भी ला सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएनजी क्रेटा की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग की जा रही है। इसके पहले कई मौकों पर अल्काजार और वेन्यू को भी सीएनजी किट के साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।
यह भी पढ़ें -
PUC Certificate: क्या होता है पीयूसी सर्टिफिकेट, कैसे और कहां मिलता है, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
कैसा होगा इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रेटा के सीएनजी वैरिएंट में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन से एसयूवी को 138 बीएचपी और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। हालांकि सीएनजी मोड में चलाने पर एसयूवी को इंजन से थोड़ी कम पावर मिलेगी लेकिन इससे एसयूवी का एवरेज बढ़ जाएगा। जानकारी के मुताबिक सीएनजी क्रेटा को सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें -
Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा
किनसे होगा मुकाबला
हुंडई की ओर से इस सेगमेंट में क्रेटा को सीएनजी में लाने के बाद बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा हाईराइडर से होगा। हालांकि मारुति की ओर से भी जल्द ही ग्रैंड विटारा का सीएनजी वैरिएंट लाया जा सकता है। जिसके बाद क्रेटा को बाजार में सीएनजी हाईराइडर और ग्रैंड विटारा से मुकाबला करना होगा।
यह भी पढ़ें -
Airbag In Old Car: क्या पुरानी कार में लग सकता है एयरबैग? जानें कितना है सुरक्षित और कितना आएगा खर्च
क्या होगी कीमत
कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएनजी और पेट्रोल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमतों के बीच करीब 70 से 90 हजार रुपये का फर्क हो सकता है। मौजूदा क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 10.44 लाख रुपये से होती है और इसके पेट्रोल इंजन वाले टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.15 लाख रुपये तक है। बाजार में सीएनजी क्रेटा को लोअर ट्रिम से ऊपर लाए जाने की उम्मीद है और इसके बेस और टॉप वैरिएंट के अलावा अन्य वैरिएंट्स (S, S+, SX) में सीएनजी का विकल्प दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें -
Car Handbrake: लंबे समय तक खड़ी रखनी हो कार, तो कभी ना लगाएं हैंडब्रेक, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान