Hindi News
›
Automobiles News
›
mahindra xuv300 new model 2021 2021 Mahindra XUV300 launched with Petrol automatic AutoSHIFT transmission technology Know features specifications colour scheme and price mahindra cars india 2021
{"_id":"601a4e048ebc3e4b4115bcaf","slug":"mahindra-xuv300-new-model-2021-2021-mahindra-xuv300-launched-with-petrol-automatic-autoshift-transmission-technology-know-features-specifications-colour-scheme-and-price-mahindra-cars-india-2021","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mahindra XUV300 2021 ऑटोमैटिक गियर के साथ लॉन्च, मिली 40 से ज्यादा कनेक्टेड SUV टेक्नोलॉजी, जानें कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mahindra XUV300 2021 ऑटोमैटिक गियर के साथ लॉन्च, मिली 40 से ज्यादा कनेक्टेड SUV टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 03 Feb 2021 03:36 PM IST
सार
XUV300 में दी गई ऑल-न्यू BlueSense Plus (ब्ल्यूसेंस प्लस) कनेक्टेड एसयूवी टेक्नोलॉजी में 40 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra XUV300 2021
- फोटो : Mahindra
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV300 (एक्सयूवी 300) को ऑल-न्यू पेट्रोल AutoSHIFT (ऑटोशिफ्ट) ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा कि इसके टॉप-एंड वेरिएंट W8 (O) में नए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अलावा ऑल-न्यू BlueSense Plus (ब्लूसेंस प्लस) कनेक्टेड एसयूवी टेक्नोलॉजी भी दी गई है। कंपनी ने घोषणा की कि सभी नए पेट्रोल ऑटोशिफ्ट मॉडल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और कंपनी फरवरी के मध्य से इसकी डिलीवरी शुरू करने की तैयारी में है। बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से Mahindra XUV300 को 5-स्टार रेटिंग मिली है।
XUV300 में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर अब एसयूवी के मिड वेरिएंट (W6) और इसके ऊपर के मैन्युअल और ऑटोशिफ्ट दोनों मॉडल्स में पेश किया जाएगा। इसके अलावा कार को नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है। W8(O) AutoSHIFT वेरिएंट्स में डब्लू-टोन रेड और डुअल-टोन एक्वामरीन कलर दिया गया है और अपने W6, W8 और W8(O) मैनुअल वेरिएंट्स में ऑल-न्यू गैलेक्सी ग्रे रंग का विकल्प दिया गया है।
XUV300 में दी गई ऑल-न्यू BlueSense Plus (ब्ल्यूसेंस प्लस) कनेक्टेड एसयूवी टेक्नोलॉजी में 40 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसमें रिमोट डोर लॉक / अनलॉक, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी फीचर्स (जैसे जियो फेंसिंग, इमरजेंसी असिस्ट), व्हीकल इंफॉर्मेशन अलर्ट (जैसे कितनी दूरी बात पेट्रोल खत्म हो जाएगा, टायर प्रेशर) जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराया गया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ विजय नाकरा ने कहा, "भारत में युवा ग्राहक समझौता करना नहीं चाहता और टेक्नोलॉजी से संपन्न सुविधा और अनुभव की मांग करते हैं। हम पेट्रोल पर चलने वाली अपने नए ऑटो ट्रांसमिशन ऑटोशिफ्ट को लॉन्च कर रहे हैं, जो सिटी ड्राइव के साथ-साथ हाईवे पर एक सरल ड्राइव की पेशकश करने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। हम 40 से ज्यादा फीचर्स के साथ हमारी कनेक्टेड एसयूवी तकनीक ब्लूसेंस प्लस भी पेश कर रहे हैं, जो आज के उपभोक्ता के हमेशा कनेक्टेड रहने वाली दुनिया में एक्सयूवी300 में आसानी से उपल्बध कराएगा।" AutoSHIFT के साथ नई XUV300 की मुंबई में W6 पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है।
विस्तार
Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV300 (एक्सयूवी 300) को ऑल-न्यू पेट्रोल AutoSHIFT (ऑटोशिफ्ट) ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा कि इसके टॉप-एंड वेरिएंट W8 (O) में नए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अलावा ऑल-न्यू BlueSense Plus (ब्लूसेंस प्लस) कनेक्टेड एसयूवी टेक्नोलॉजी भी दी गई है। कंपनी ने घोषणा की कि सभी नए पेट्रोल ऑटोशिफ्ट मॉडल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और कंपनी फरवरी के मध्य से इसकी डिलीवरी शुरू करने की तैयारी में है। बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से Mahindra XUV300 को 5-स्टार रेटिंग मिली है।
विज्ञापन
इलेक्ट्रिक सनरूफ
XUV300 में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर अब एसयूवी के मिड वेरिएंट (W6) और इसके ऊपर के मैन्युअल और ऑटोशिफ्ट दोनों मॉडल्स में पेश किया जाएगा। इसके अलावा कार को नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है। W8(O) AutoSHIFT वेरिएंट्स में डब्लू-टोन रेड और डुअल-टोन एक्वामरीन कलर दिया गया है और अपने W6, W8 और W8(O) मैनुअल वेरिएंट्स में ऑल-न्यू गैलेक्सी ग्रे रंग का विकल्प दिया गया है।
40 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स
XUV300 में दी गई ऑल-न्यू BlueSense Plus (ब्ल्यूसेंस प्लस) कनेक्टेड एसयूवी टेक्नोलॉजी में 40 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसमें रिमोट डोर लॉक / अनलॉक, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी फीचर्स (जैसे जियो फेंसिंग, इमरजेंसी असिस्ट), व्हीकल इंफॉर्मेशन अलर्ट (जैसे कितनी दूरी बात पेट्रोल खत्म हो जाएगा, टायर प्रेशर) जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराया गया है।
कीमत
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ विजय नाकरा ने कहा, "भारत में युवा ग्राहक समझौता करना नहीं चाहता और टेक्नोलॉजी से संपन्न सुविधा और अनुभव की मांग करते हैं। हम पेट्रोल पर चलने वाली अपने नए ऑटो ट्रांसमिशन ऑटोशिफ्ट को लॉन्च कर रहे हैं, जो सिटी ड्राइव के साथ-साथ हाईवे पर एक सरल ड्राइव की पेशकश करने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। हम 40 से ज्यादा फीचर्स के साथ हमारी कनेक्टेड एसयूवी तकनीक ब्लूसेंस प्लस भी पेश कर रहे हैं, जो आज के उपभोक्ता के हमेशा कनेक्टेड रहने वाली दुनिया में एक्सयूवी300 में आसानी से उपल्बध कराएगा।" AutoSHIFT के साथ नई XUV300 की मुंबई में W6 पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।