देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अब ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन बिक्री पर भी ध्यान दे रही है। कंपनी की ओर से देश के बड़े शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर्स की शुरूआत की गई है। अगर आप भी ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किन शहरों में इन सेंटर्स को खोला गया है।
ऑफलाइन भी मिलेंगे ओला के स्कूटर
ओला की ओर से अब स्कूटर्स को ऑफलाइन मोड में भी बेचा जाएगा। इसके लिए कंपनी ने देश के कई शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर को खोला गया है। इन सेंटर्स पर अब ग्राहक सीधा जाकर ओला के स्कूटर की जानकारी ले पाएंगे साथ ही टेस्ट ड्राइव और खरीद भी पाएंगे।
यह भी पढ़ें - EV Battery: इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी खराब होने से पहले देती है यह संकेत, जानें कितना आता है खर्च
किन शहरों में खुले सेंटर
ओला ने जिन शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर को खोला है। उनमें देश के 11 बड़े शहर शामिल हैं। इन शहरों में बेंगलुरू, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, दिल्ली, हैदराबाद, कोटा, नागपुर, रांची और वदोडरा शामिल हैं। इनके अलावा कंपनी और भी शहरों में जल्द ही ओला एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी। कंपनी का लक्ष्य है कि साल के आखिर तक इनकी संख्या बढ़ाकर 200 की जाए। मौजूदा समय में इन 11 शहरों में 14 सेंटर खुलने के बाद कंपनी के देशभर में 50 एक्सपीरियंस सेंटर खुल चुके हैं।
यह भी पढ़ें - OLA Vs Honda: ओला का यह स्कूटर देता है पेट्रोल वाले एक्टिवा को चुनौती, जानें कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर
बिक्री के साथ ही ग्राहकों को मिलेंगी सुविधाएं
इन सेंटर्स के जरिए कंपनी सिर्फ वाहनों की बिक्री ही नहीं करेगी बल्कि यहां पर स्कूटर्स की अन्य जानकारियां भी ली जा सकेंगी। इसके साथ ही ये सेंटर्स सर्विस सेंटर के तौर पर भी काम करेंगे, जिससे ग्राहकों को स्कूटर सर्विस करवाने के साथ ही अन्य रिपयेरिंग के कामों को करवाने में भी मदद मिलेगी। ऐसे सेंटर पर ग्राहक ओला के एसवन और एसवन प्रो जैसे स्कूटर की टेस्ट राइड भी ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Ola Electric: स्कूटर के बाद अब ओला कर रही इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी, जानें कब तक होगी लॉन्च
कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर की होती है बिक्री
ओला की ओर से तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की जाती है। इनमें सबसे सस्ता मॉडल एसवन एयर है, जिसे अक्तूबर महीने में ही लॉन्च किया गया था। इसकी एक्स शोरूम कीमत 84,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में एसवन और एसवन प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Bike Tips: समझदारी से करें बाइक के इस खास स्विच का उपयोग, नहीं तो होंगे ये तीन नुकसान