आपने गौर किया होगा कि कुछ लोगों की नई कार भी पुरानी जैसी लगती है और कुछ कारें पुरानी होने पर भी नई जैसी चमकती हैं। आखिर ऐसे कैसे होता है। इस खबर में हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स दे रहे हैं जिसके जरिए आप भी अपनी पुरानी कार को नई जैसी बना सकते हैं।
धुलाई के दौरान रखें याद
कार को धोते समय कभी भी कपड़े धोने वाला साबुन और वॉशिंग पाउडर का उपयोग नहीं करना चाहिए और ना ही कभी कपड़े धोने वाले ब्रश का उपयोग करना चाहिए। इससे कार के पेंट पर बुरा असर होता है और कई बार ऐसे निशान भी आ जाते हैं जो देखने में बुरे तो लगते ही हैं साथ ही कभी नहीं जाते। इसलिए कार को धोने वाले स्पेशल लिक्विड वाले फोम से या फिर शैंपू से ही कार को धोना चाहिए और इस दौरान सॉफ्ट ब्रश या कपड़े का उपयोग करना चाहिए।
कभी भी धूप में ना खड़ी करें कार
काफी समय तक सीधी धूप में खड़ी रहने से कार का पेंट खराब हो जाता है या पीला पड़ जाता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि कार को संभव हो तो पेड़ के नीचे या फिर ऐसी जगह पार्क करना चाहिए जहां पर सीधी धूप कम आए। इससे कार ठंडी भी रहेगी और पेंट भी खराब नहीं होगा।
कवर से ढके कार
अगर आप कई दिनों तक कार को नहीं चलाते हैं तो कार को कवर से ढकना भी बेहतर होगा। ऐसा करके आप कार को धूल-मिट्टी से तो बचाएंगे ही साथ ही कार का पेंट भी लंबे समय तक नए जैसा रहेगा। बेहतर होगा कि अगर आपकी कार का कवर वॉटरप्रूफ भी हो जिससे बारिश से भी कार को सुरक्षा मिलेगी। हालांकि बारिश के दौरान कार को कवर करने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें -
Electric Kit In Old Car: डिजायर को इलेक्ट्रिक कार में बदल देगी खास किट, मिलेगी 250 किलोमीटर की रेंज
कार वैक्स का करें उपयोग
कार की धुलाई के बाद अगर आप कार के पेंट पर वैक्स लगाते हैं तो इससे कार के पेंट की उम्र लंबी होती है। धुलाई के बाद वैक्स लगाने से कार के पेंट पर एक ना दिखने वाली परत बन जाती है जो धूल, मिट्टी और ना दिखाई देने वाले सूक्ष्म कणों से पेंट की सुरक्षा करती है।
ये भी पढ़ें -
Online Car Accessories Sale: अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल का उठाएं फायदा, कार के लिए सस्ते में खरीदें एसेसरीज