विस्तार
दुनियाभर में मेड इन इंडिया वाहनों की काफी डिमांड है। इसी क्रम में अब देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस ने एक और एशियाई देश में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में से कुछ वाहनों को इस देश में बेचेगी। किस देश में कंपनी ने विस्तार किया है और किन वाहनों को वहां पर बेचा जाएगा। इसकी जानकारी हम इस खबर में आपको दे रहे हैं।
किस देश में पहुंची टीवीएस
दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस अब एशियाई देश सिंगापुर में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी है। कंपनी ने हाल में ही सिंगापुर में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला है। इस सेंटर में कंपनी कुछ खास बाइक्स को ही उपलब्ध करवाएगी। इसे कंपनी ने अपने ग्लोबल एक्सपेंशन प्लान के तहत खोला है।
कौन सी बाइक्स होंगी उपलब्ध
सिंगापुर में कंपनी की ओर से सिर्फ फ्लैगशिप वाहन और प्रीमियम बाइक्स को ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इनमें टीवीएस अपाचे आरआर310 और अपाचे आरटीआर रेंज शामिल हैं। इन बाइक्स को निजी तौर पर उपयोग करने के साथ ही कमर्शियल तौर पर भी उपयोग किया जा सकेगा। सेल्स के साथ ही कंपनी की ओर से सिंगापुर में अपनी बाइक्स के लिए सर्विस, स्पेयर पार्ट्स को भी मुहैया करवाया जाएगा।
दुनिया के कितने देशों में है मौजूदगी
टीवीएस कंपनी दुनिया के करीब 80 देशों में मौजूद है। इन देशों में कंपनी तीस लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री कर चुकी है।
पोर्टफोलियो में है कितनी बाइक्स
सिंगापुर जैसे देश में कंपनी की ओर से सिर्फ प्रीमियम और फ्लैगशिप बाइक्स को ही उपलब्ध करवाया गया है। लेकिन भारत में कंपनी स्कूटर के साथ ही 110 से 150 सीसी की बाइक्स, मोपेड और तीन पहिया वाहनों की बिक्री करती है। इनके अलावा भारत में कंपनी की मौजूदगी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी है जिसमें टीवीएस आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री होती है।