कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर के परिवहन पर ब्रेक लग गया था। अब लंबे समय बाद लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से हवाई सेवा की शुरूआत की गई है। पटना एयरपोर्ट से आज से 12 विमानों का परिचालन शुरु हो जाएगा।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पहले 16 विमानों को इजाजत दी गई थी लेकिन गो एयर की विमान को राज्य सरकार से अभी इजाजत नहीं मिली है। हालांकि गो एयर ने अपने बयान में कहा है कि सरकार से स्पष्टता प्राप्त करने पर 25 मई से 31 मई तक बुकिंग के लिए अपनी साइट खोल देगी।
पटना एयरपोर्ट से जिन 10 शहरों के लिए फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार है वे हैं:- कोलकाता, बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई, रांची, लखनऊ, अमृतसर, अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई।
कोरोना वायरस की वजह से यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए विमान से उतारा और प्रवेश कराया जाएगा। इसकी वजह से पटना एयरपोर्ट पर अब 12 से 14 घंटे के बजाय 16 घंटे का शेड्यूल तय किया गया है। पटना से सबसे ज्यादा फ्लाइट दिल्ली के लिए हैं। पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया का एक, स्पाइस जेट की 6, गो एयर की 5 और इंडिगो की 7 विमानों के देश के अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरने की सूचना है।
पटना एयरपोर्ट के निदेशक बीसीएच नेगी ने कहा कि अगर किसी भी यात्री में कोरोना संबंधित लक्षण दिखता है तो फौरन उसे क्वारंटीन कर जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पटना आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन होने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन सभी यात्रियों को टर्मिनल में प्रवेश करने से पहले तापमान की जांच से गुजरना होगा और आगमन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
नेगी ने कहा कि सामाजिक दूरी और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए, संपर्क रहित यात्रा पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विमानन कंपनियों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए अपने कर्मचारियों को तैयार कर लिया है।
घरेलू विमान सेवाओं का संचालन तकरीबन दो महीने लॉकडाउन रहने के बाद सोमवार से फिर चालू हो रहा है, लेकिन यात्रियों पर लागू होने वाले क्वारंटीन नियमों को लेकर रविवार देर रात तक भी असमंजस के हालात बने हुए थे। माना जा रहा है कि इसके चलते कम ही मार्गों पर हवाई सेवाओं की शुरुआत होगी और ज्यादातर राज्यों में एयरपोर्ट पर कामकाज चालू होने में देरी हो सकती है।
दरअसल यात्रियों और विमान लेकर आने वाले पायलटों व केबिन क्रू के लिए विभिन्न राज्यों ने अलग-अलग तरह के क्वारंटीन नियम बनाए हैं। इससे एक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। वैसे तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घरेलू हवाई सेवा, रेलवे और सड़क यात्रा के लिए अपनी गाइडलाइंस जारी की थी। लेकिन मंत्रालय ने राज्यों को भी क्वारंटीन व आइसोलेशन को लेकर अपने आकलन के हिसाब से प्रोटोकॉल तय करने की छूट दी थी। इसी से भ्रम पैदा हो रहा है।
कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर के परिवहन पर ब्रेक लग गया था। अब लंबे समय बाद लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से हवाई सेवा की शुरूआत की गई है। पटना एयरपोर्ट से आज से 12 विमानों का परिचालन शुरु हो जाएगा।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पहले 16 विमानों को इजाजत दी गई थी लेकिन गो एयर की विमान को राज्य सरकार से अभी इजाजत नहीं मिली है। हालांकि गो एयर ने अपने बयान में कहा है कि सरकार से स्पष्टता प्राप्त करने पर 25 मई से 31 मई तक बुकिंग के लिए अपनी साइट खोल देगी।
पटना एयरपोर्ट से जिन 10 शहरों के लिए फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार है वे हैं:- कोलकाता, बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई, रांची, लखनऊ, अमृतसर, अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई।
कोरोना वायरस की वजह से यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए विमान से उतारा और प्रवेश कराया जाएगा। इसकी वजह से पटना एयरपोर्ट पर अब 12 से 14 घंटे के बजाय 16 घंटे का शेड्यूल तय किया गया है। पटना से सबसे ज्यादा फ्लाइट दिल्ली के लिए हैं। पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया का एक, स्पाइस जेट की 6, गो एयर की 5 और इंडिगो की 7 विमानों के देश के अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरने की सूचना है।
पटना एयरपोर्ट के निदेशक बीसीएच नेगी ने कहा कि अगर किसी भी यात्री में कोरोना संबंधित लक्षण दिखता है तो फौरन उसे क्वारंटीन कर जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पटना आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन होने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन सभी यात्रियों को टर्मिनल में प्रवेश करने से पहले तापमान की जांच से गुजरना होगा और आगमन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
नेगी ने कहा कि सामाजिक दूरी और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए, संपर्क रहित यात्रा पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विमानन कंपनियों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए अपने कर्मचारियों को तैयार कर लिया है।